मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

Live-2 आदरणीया ज्योति नारायण जी हैदराबाद तेलंगाना

 Live-2



आपपका लघ्वात्मक परिचय आपका पूरा नाम ज्योति नारायण है आपका जन्म १७ मार्च सन ---- को बिहार में हुआ था।

आपकी माता जी स्व. सुश्री शैल देवी तथा पिता स्व. श्री प्रद्दुयुम्न प्रसाद वर्मा ,स्वतंत्रता सेनानी थे।

आपके जीवन साथी पति श्रीमान प्रेम नारायण जी हैं।

आपकी शिक्षा निष्णात (एम. ए.) संगीत में स्नातक तथा आप सुयोग्य योग शिक्षिका , समाज सेविका हैं। वर्तमान में आप अपने गृहणी के दायित्व का निर्वहन हैं। आप एक पुत्री तथा एक पुत्र की माता तथा नतिनी अनुशा-१ ,पोता राधे-१, पोती सुभी- १, दादी/ नानी बनाकर आपने जीवन को सुखमय व्यतीत कर रहीं हैं। आपकी नागरिकता भारतीय है स्वतंत्र लेखन। गुरु-प्रकृति ,मूल- बिहार,कर्म भूमि तेलगंना,, छंद युक्त एंव छंद मुक्त हिन्दी में कविता लेखन कथा,आलेख ,समीक्षा, भजन आदि का लेखन आप स्वान्तः सुखाय हेतु करतीं हैं पंजाबी, तेलगु, मैथिली, में कविता अनुवादित , पाँच काव्य संग्रह प्रकाशित,एक का अग्रेंजी में अनुवाद, पाँच संग्रह प्रकाश्य की ओर । आपने काव्य कभी सीखा नहीं, कोई संगत नहीं,बस लिखना अच्छा लगता था सो लिखने लगीं। अंत:प्रवाह स्वांत: सुखाय लेखन ,माँ सरस्वती जो लिखवा दें । दर्शन अध्यात्म में विशेष रुचि रखतीं हैं। काव्य क्षेत्र के संस्थाओं में बाहर पदार्पण पुत्री ने करवाया ।

उस्मानिया विश्वविद्यालय से तुलसी साहित्य शोध संस्थान की तरफ से नाटय प्रस्तुति, यू.एस.ए., न्यूयॉर्क में एकल नाट्य प्रस्तुति । -------- #aksharvanikavyamanjari #DrjyotiNarayan | jyoti Narayan 'Jyoti' | live-2 ---- आप हमारे साथ यहाँ जुड़ सकते हैं https://www.facebook.com/groups/kavymanjari https://www.facebook.com/aksharvanikavyamanjari

https://www.facebook.com/groups/aksharvanisanskritnewspaper https://www.facebook.com/aksharvanisanskritnewspaper

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें