प्रेस विज्ञप्ति- दिसंबर २०२० (परिणाम व सम्मान)
अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र के काव्य-मंजरी हिंदी साहित्यिक पृष्ठ की ओर से अपने साहित्यकरों को जीवंत कार्यक्रम हेतु आमंत्रित कर रचनाकारों की रचनाओं का पाठन करवाने तथा आजीवन सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिसम्बर माह में आदरणीय/ आदरणीया - भँवरलाल उपाध्याय, राधावल्लभ पाण्डेय सागर ,रूबी प्रसाद, राजवीर सिंह 'मंत्र', गुरुवर डॉ. बिपिन पाण्डेय जी ,सलोनी रस्तोगी 'क्षितिज' , विष्णु सक्सेना ,कथा व्यास पं.विकास नागदा, डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' , मिथिलेश राज बड़गैंयाँ , डॉ.वीरेन्द्र प्रताप सिंह 'भ्रमर', ज्योति जलज, बसंत कुमार शर्मा , डॉ. पूजा उपाध्याय , संदीप मिश्र ‘सरस’, शिक्षा तिवारी, विभा शुक्ला , कुमार आशू, पूजा शर्मा, प्रतिभा पाण्डेय, वेधा सिंह, बाबासाहेब लांडगे ‘सारथी’ जी , रजनीश सिंह 'जीनू' , अनुपम आलोक जी , डॉ. मोनिका शर्मा सहित रघुबीर बंधू जी ने काव्य-पाठ किया तथा माह प्रत्येक गुरुवार को आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' जी छंद-ज्ञान हेतु प्रतिभाग किया ,
आमंत्रित रचनाकारों को सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ रचनाकारों की रचनाधर्मिता को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र ने अपने आमंत्रित रचनाकारों को कुछ विशिष्ट सम्मान दे कर भी सम्मानित किया जिसमे – डॉ. पूजा उपाध्याय, उज्जैन-मध्यप्रदेश को अक्षरवाणी गार्गी सम्मान, गुरुवर डॉ. बिपिन पाण्डेय, डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' , डॉ.वीरेन्द्र प्रताप सिंह 'भ्रमर' जी को आचार्य वामन सम्मान एवं कथा व्यास पं.विकास, नागदा, कुमार आशू , रघुबीर बंधू जी को अक्षरवाणी काव्यादर्शी सम्मान विष्णु सक्सेना, भँवरलाल उपाध्याय, राधावल्लभ पाण्डेय, रूबी प्रसाद, राजवीर सिंह 'मंत्र', सलोनी रस्तोगी 'क्षितिज', मिथिलेश राज बड़गैंयाँ, ज्योति जलज, बसंत कुमार शर्मा, संदीप मिश्र ‘सरस’,विभा शुक्ला , प्रतिभा पाण्डेय, वेधा सिंह, अनुपम आलोक जी ,डॉ. मोनिका शर्मा जी को अक्षरवाणी प्रदीप सम्मान से सम्मानित किया जाता है, रजनीश सिंह 'जीनू' , पूजा शर्मा, बाबासाहेब लांडगे सारथी जी, अक्षरवाणी नवोदित रचनाकार सम्मान दिया गया तथा शिक्षा तिवारी BHU IIT की की छात्रा को अक्षरवाणी नवोदित रचनाकार सम्मान तथा अक्षरवाणी प्रदीप सम्मान सहित दो सम्मान प्रदान किये गये सभी रचनाकारों को सम्मानित करते हुए अक्षरवाणी संस्था हर्ष का अनुभव करती है कार्यक्रम का सञ्चालन स्वयं प्रबंध-निदेशक आचार्य प्रताप जी ने अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र के निदेशक तथा संपादक हेरम्ब कमल ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन पर संचालित किया |
तिथि – २९-०१-२०२१
आदेशानुसार
निदेशक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें