बुधवार, 16 जून 2021

परिचय स्व. माया अग्रवाल जी

 

परिचय स्व. माया अग्रवाल जी




ठेठ में ठाठ प्रतीकों के व्यक्तित्व की कुशल और समग्र रचनाकारा  किसी के मन में गुरु माँ , तो किसी के मन में माँ , बड़ी बहन या नानी तक के रिश्ते साहित्य जगत में अपनी रचनाओं के माध्यम से  बनाने वाली कवयित्री स्व. माया अग्रवाल जी की  माता का नाम स्व० सावित्री देवी तथा पिता का नाम स्व० टेकचंद अग्रवाल  तथा पति का नाम स्व० चमन लाल अग्रवाल था आपकी जन्म तिथि 07 - 01 – 1952 थी; आपका साहित्यिक परिवार बढ़ ही रहा था कि अचानक काल का यह अच्छा नहीं लग रहा था और कॉरोना की भीषण बीमारी से आप श्री नारायण के धाम प्रस्थान कर गयीं और आपने परिजनों अकेला छोड़ दिया; आप एक कुशल गृहिणी भी थीं आपको तीन संतान रत्न प्राप्त हुए– पुत्र आशीष अग्रवाल जी, पुत्रियाँ – ममता अग्रवाल जी  तथा मुक्त अग्रवाल जी हैं।

आपकी प्रकाशित कृतियाँ-ग़ज़ल साझा संग्रह "अंजुमन", हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "वीथियाँ गीतों की"  ने आपको एक नयी पहचान दी , पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन, साप्ताहिक " साहित्य तरकश" , "उत्कर्ष ऐक्सप्रैस" , शेषामृत पत्रिका , "खिली धूप हैं हम" पत्रिका , 'उर्मिला-विरह' नामक खंड काव्य पर आप कार्य कर रहीं थी जो कि पूरा हो चूका था प्रकाशन शेष रह गया।

सम्मान व उपलब्धियाँ -- "साहित्य सागर रत्न सम्मान" , "काव्य गौरव सम्मान" , "गुरु द्रोण सम्मान" , प्रयास सरला नारायण ट्र्स्ट में सर्व श्रेष्ठ गीत के लिए प्रशस्ति पत्र डा० विष्णु सक्सेना के द्वारा, "राष्ट्रीय कवयित्री मंच" के आयोजन में प्रथम पुरस्कार के तहत "प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी" से सम्मानित डॉ० विष्णु सक्सेना द्वारा चलाए जा रहे प्रयास (गीतों की प्रतियोगिता) नामक आयोजन जो कि राष्ट्रीय स्तर पर होता है , सितंबर 2019 की विजेता बन चुकी हूँ तथा उत्तर प्रदेश के सिकन्दराराऊ में मुझे विष्णु सक्सेना द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है, संस्कृत भाषा के एकलौते समाचार पत्र के काव्य-मंजरी पृष्ठ के द्वारा  आयोजित कार्यक्रम में आपकी रचनाधर्मिता को  अक्षरवाणी गार्गी सम्मान से भी सम्मानित किया गया था

अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र को आपके अंतिम समय में बहुत स्नेह मिला इस हेतु समाचार पत्र आपके सम्मान में  ‘स्व. माया अग्रवाल स्मृति सम्मान’ रखने की घोषणा कर चुकें हैं

शनिवार, 5 जून 2021

Aksharvanisanskritsnewspaper

 #aksharvanisanskritsnewspaper

|| त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये ||

 













Aksharvanisanskritsnewspaper

 #aksharvanisanskritsnewspaper

|| त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये ||

शुक्रवार, 4 जून 2021

Live-119 संदीप कुमार मेहरोत्रा

 संदीप कुमार मेहरोत्रा











बाईस अप्रैल सत्तासी को जन्मा

पुष्पा माँ की आंखों का दीप

पिता जगदीश ने ढोल बजाए

जब जन्मा उनका संदीप

मैं नमन करूँ उन चरणों को

जो मेरे भाग्य विधाता हैं

आशीष मिले उनका हरदम

प्रकाशित हो उनका संदीप|


जन्म भूमि मिहींपुरवा है

शिक्षा पायी अलग -अलग

मिहींपुरवा, बलरामपुर, 

सिद्धार्थनगर सब अलग-अलग

सोचा न था कभी बनेगी

प्रियंका मेरी संगिनी

शिक्षा की अलख जलाने निकला

शिक्षक बन वह संदीप|


करूँ कर्म निस्वार्थ भाव से

हरदम यही सोच रही

करूँ सृजन साहित्य में ऐसा

हो प्रकाशित इक छोटा दीप

मिले आशीष गुरूओं का

प्रभु की कृपा बनी रहे

राष्ट्र सेवा में जीवन अर्पण कर

जगमगाए सदा संदीप|

----------------------------------------

संदीप कुमार मेहरोत्रा

जन्म तिथि-22 अप्रैल 1987

माता- श्री मती पुष्पा मेहरोत्रा

पिता- श्री जगदीश प्रसाद मेहरोत्रा

पत्नी- श्रीमती प्रियंका मेहरोत्रा

शिक्षा- एम0 ए0(हिन्दी) (शिक्षा शास्त्र) बी0एड्0

सम्प्रति- शिक्षक (बेसिक शिक्षा परिषद उ0 प्र0)

प्रकाशित कृति- खत्री हितैषी, कनिका में प्रकाशित रसातल की  ओर अग्रसर राष्ट्र भाषा हिन्दी (लेख)

शोध कार्य- परिषदीय विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में नवीनता हेतु क्रियात्मक शोध, शैक्षिक उन्नयन हेतु लघु शोध

सम्मान पत्र- शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु राष्ट्रीय प्रमाण पत्र, साहित्य सितारे सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, समीक्षाधीश सम्मान, 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान पत्र

पता-

बाबू सुंदर सिंह ग्रीन सिटी

निकट- गोलवा घाट (रायल इनफील्ड शोरूम के पीछे)

लखनऊ रोड, बहराइच

उत्तर प्रदेश

पिन- 271801

Live G4 मेघा राठी

 मेघा राठी 









 

नाम-            मेघा राठी

 पिता का नाम- श्री दिनेश चांडक

माता का नाम- श्रीमती लता चांडक

शिक्षा-बैचलर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

कैरियर- भूतपूर्व उदघोषिका आकाशवाणी (  सोनभद्र) स्क्रिप्ट राइटर । लघुकथाकार, कवियत्री

सम्मान- राष्ट्रिय कवी संगम द्वारा शब्द शक्ति सम्मान, शीर्षक साहित्य परिषद् ( राष्ट्रिय) द्वारा शब्द श्री सम्मान,माहेश्वरी समाज भोपाल की ओर से नारी रत्न सम्मान, नगर निगम नसरुल्लागंज (म.प्र.)द्वारा हिंदी साहित्य रत्न सम्मान, साहित्य के लिए सक्रिय योगदान हेतु शीर्षक स्तम्भ सम्मान, काव्यञ्चल समूह द्वारा गुरु द्रोण सम्मान( निर्णायक हेतु), साहित्य श्री सम्मान( तूलिका मंच द्वारा) व अन्य कई समूहों द्वारा सम्मानित

पुस्तक- पुष्पगंधा ( साँझा संकलन) बात इतनी सी( साँझा संकलन), सृजन शब्द से शक्ति तक( साँझा संकलन)  , प्रतिबिम्ब लघुकथा संकलन सांझा) सोपान समूह द्वारा प्रकाशित साँझा संकलन, प्रगतिशील लेखक संघ एवम् नई कलम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित काव्य रत्न , आस पास से गुजरते हुए ( साँझा लघुकथा  संग्रह), लघुकथा कलशपंजाबी पत्रिका गुसइयाँ में लघुकथा अस्तित्व का पंजाबी में अनुवाद, किस्सा कोताह, कॉफी हाउस, दैनिक जागरण, अमर उजाला, वनिता, जागरण सखी  सहित विभिन्न ई मैग्जीन्स व् विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित

वर्तमान कार्य- त्रयमासिक साहित्यिक पत्रिका "अनुनाद" की मध्यप्रदेश प्रतिनिधि


मंगलवार, 1 जून 2021

Live- 118 डॉ. दीप्ति गौड़ 'दीप'

 डॉ. दीप्ति गौड़ 'दीप'










नाम-  डॉ.दीप्ति गौड़ ‘दीप’ 

शिक्षा- एम. ए.(भूगोल, हिंदी साहित्य,मनोविज्ञान), एम.एड., पी-एच.डी, पी.जी. डिप्लोमा इन साइक्लोजिकल काउंसिलिंग,पी जी डिप्लोमा इन योगा एंड मेडिटेशन, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, स्वर्णपदक द्वय। 

कार्यक्षेत्र-शिक्षिका,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1, ग्वालियर, म.प्र., भारत

सामाजिक क्षेत्र- लेखन, पर्यटन, मंच संचालन, अभिनय, योग, समाज सेवा, खगोल विज्ञान प्रचार प्रसार ।

विधा - गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, दोहे, हाइकू,कहानी,लेख,निबंध,समीक्षा |

ईमेल- gaurdrdeepti@gmail.com

पत्राचार का पता - C-11, प्रगति विहार कॉलोनी, गोला का मन्दिर ग्वालियर, मध्यप्रदेश

पिन - 474005

प्रकाशन- शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई 20 पुस्तकों का प्रकाशन,  देश व विदेश नीदरलैंड, कनाडा, मॉरीशस, नेपाल की अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में रचनाओं व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अनेक शोध आलेखों का प्रकाशन। 

प्रकाशित काव्य कृति – 1. काव्य संग्रह ‘देहरी का दीप’,साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग भोपाल के सहयोग से प्रकाशित, प्रथम संस्करण 2017

2. संपादित काव्य संग्रह कोविड़ 19 पर आधारित "हौसला रखना इन दिनों" प्रथम संस्करण 2020

3. अनेक साझा संग्रहों में रचनाओं का प्रकाशन

विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज

डॉ.दीप्ति चार विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है, जिसमे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्डस रिकॉर्ड में भारत की प्रथम महिलाओं पर आधारित काव्य लेखन एवं अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों पर आधारित काव्य लेखन, भारत के सेनानियों पर आधारित एक पूर्ण दिवसीय कवि सम्मेलन में सहभागिता हेतु उनका नाम इन रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

सम्मान- मात्र 26 वर्ष की उम्र में  सर्वांगीण दक्षता हेतू (शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, समाजसेवा, आचरण, व्यवहार के आधार पर) राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की ओर से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक 2002,

विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में राज्यपाल अवार्ड 2018 से राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल के कर कमलों से सम्मानित, दैनिक विनय उजाला समाचार पत्र इंदौर द्वारा शिक्षा व साहित्य क्षेत्र में सतत योगदान हेतु राज्यस्तरीय "नेशन बिल्डर अवॉर्ड" 2019, विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा राष्ट्रीय लक्ष्मीबाई काव्य भूषण सम्मान 2019, ब्रज भूमि फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति को प्रणाम अवॉर्ड 2019, मेंटर एंड मस्कट फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एवम् सज्जा निलयम संस्था द्वारा नई दिल्ली में महिला दिवस पर साहित्य क्षेत्र में राष्ट्रीय "सशक्त नारी सम्मान 2019", एन सी ई आर टी नई दिल्ली के भाषा विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय हिंदी विभाग,सतना, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी , जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर आयोजित भाषा सेमिनारों व संगोष्ठी  में उत्कृष्ट शोध पत्र वाचन हेतु अनेक बार सम्मानित, ग्वालियर विकास समिति द्वारा “ग्वालियर गौरव सम्मान”, जे सी आई एक्सीलेंसी द्वारा सलाम ग्वालियर “अद्वितीय युवा प्रतिभा” अवार्ड, प्रभात वेलफेयर एवं सोशल सोसायटी द्वारा “प्रभात रत्न अलंकरण” अवार्ड, विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा “अक्षरदूत राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान”,सरस्वती काव्य संगम झांसी की ओर से “काव्य श्री सम्मान”,स्व.मनोज रावत खेल अकादमी द्वारा “शब्द-सृजन सम्मान”,बेटी है तो कल है संस्था द्वारा “नारी शक्ति तुझे सलाम” अवार्ड ,जेएमडी प्रकाशन नई दिल्ली की ओर से “नारी गौरव अवार्ड”,द फेथ ऑफ पब्लिक संस्था द्वारा साहित्यकार सम्मान, हिंदी परिवार ग्वालियर इकाई द्वारा युवा रचनाकार सम्मान ,गहमर वेलफेयर सोसाइटी गाजीपुर द्वारा तेजस्विनी सम्मान,साहित्यिक पत्रिका काव्य रंगोली लखीमपुर खीरी उ. प्र. द्वारा "साहित्य भूषण सम्मान" विविधा कला एवं सांस्कृतिक अकादमी जबलपुर के सौजन्य से राष्ट्रीय शौर्य काव्य अलंकरण, कलम पुत्र काव्य मंच एवम् भारतीय संस्कृति एवम् भाषा प्रचार परिषद करनाल हरियाणा के तत्वावधान में मेरठ में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय आध्यात्मिक काव्य संगोष्ठी में आध्यात्मिक काव्य भूषण उपाधि से अलंकृत,स्टोरी मिरर मैगज़ीन द्वारा "लिटरेरी कैप्टन" से सम्मानित,  सहित लगभग 500 पुरस्कार - सम्मान से सम्मानित l

ब्लॉग- अनुभूति के छंद 

कवयित्री डॉ. दीप्ति गौड़ ‘दीप’

अन्य उपलब्धियाँ-अनेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में सहभागिता, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य चैनल्स पर काव्य पाठ का प्रसारण । जापान हिन्दी कल्चरल सेंटर की मानद सदस्यता ।

लेखन का उद्देश्य- इनकी रचनाएं मानवीय संवेदनाओं के आवेग को परिलक्षित करती हैं l जीवन के प्रत्येक पहलू, सम्बन्ध और घटना पर अपनी कलम चलाने का प्रयास करती है l आपकी रचनाएं समाज में सकारात्मक बदलाव में सहायक सिद्ध होंगी। जिस भी विषय पर कलम उठाती है पूरी शिद्दत के साथ उसका निर्वाह करती है l  उनके विषय परम्परागत भी हैं तो नवागत भी l समकालीन सामाजिक विसंगतियों के मध्य नारी की नवीनतम चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला है। कन्या भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे विषयों और भी उनकी लेखनी बोली ही नहीं, खूब बोली है और खुलकर बोली है।  अपने गीतों में उन्होंने माधुर्य, प्रेम, अनुभूति, सरसता और वैयक्तिकता का अनूठा राग छेड़ा है l अपनी लेखनी के द्वारा शिक्षण कार्य के दौरान पर्यावरण गीत, दोहे, हाइकु, खगोल जागरुकता, मद्य निषेध आदि से संबंधित काव्य का प्रयोग नवाचार के रूप में विषय को रोचक व प्रभावपूर्ण बनाने हेतु कर रही हैं । 

कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम-स्थानीय नागरिकों को जागरूकता हेतु कार्यक्रम, डॉ को आमंत्रित कर ऑनलाइन बच्चों को कोरॉना संबंधी जानकारी इम्यूनिटी बढ़ाने संबंधी कार्यक्रम, ऑनलाइन योगा कार्यक्रम, कोरोना जागरूकता हेतु काव्य संग्रह "हौसला रखना इन दिनों का प्रकाशन",

कोरोना क़ाल में विद्यार्थियोंकी रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहित करने हेतु सतत रूप से कार्यक्रमों का आयोजन, इस काल में मनोवैज्ञानिक तनावों से उबारने हेतु काउंसिलिंग व कैरियर गाइडेंस, हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहभागिता, घर में जाकर बच्चों को पुस्तकें दी, ऑनलाइन टीचिंग द्वारा सतत अध्यापन कार्य, छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु डॉ दीप्ति गौड़ ने गीतों का लेखन किया । जीवन कौशल शिक्षा बच्चे ऑनलाइन प्राप्त करें  और कोराना काल में तनाव प्रबंधन करें इस हेतु भी जागरूकता गीत लिखा जिसे यू ट्यूब के माध्यम से संपूर्ण मध्यप्रदेश के बच्चों तक पहुंचाया गया । बच्चों की रचनातमकता को प्रोत्साहन देने और वे कोविड काल में भी अपना विकास कर सकें इस हेतु अनेक कार्यक्रम ओर webinar का आयोजन इन्होंने किया । ऑनलाइन शिक्षा किस प्रकार लें । गूगल क्लास के बारे में जानकारी एवम् करियर काउंसिलिंग पर भी विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार करवाए।

विभिन्न संस्थाओं राष्ट्रीय महिला सम्मान मंच, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बेटी क्लब दतिया  द्वारा कॉरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित ।