बाईस अप्रैल सत्तासी को जन्मा
पुष्पा माँ की आंखों का दीप
पिता जगदीश ने ढोल बजाए
जब जन्मा उनका संदीप
मैं नमन करूँ उन चरणों को
जो मेरे भाग्य विधाता हैं
आशीष मिले उनका हरदम
प्रकाशित हो उनका संदीप|
जन्म भूमि मिहींपुरवा है
शिक्षा पायी अलग -अलग
मिहींपुरवा, बलरामपुर,
सिद्धार्थनगर सब अलग-अलग
सोचा न था कभी बनेगी
प्रियंका मेरी संगिनी
शिक्षा की अलख जलाने निकला
शिक्षक बन वह संदीप|
करूँ कर्म निस्वार्थ भाव से
हरदम यही सोच रही
करूँ सृजन साहित्य में ऐसा
हो प्रकाशित इक छोटा दीप
मिले आशीष गुरूओं का
प्रभु की कृपा बनी रहे
राष्ट्र सेवा में जीवन अर्पण कर
जगमगाए सदा संदीप|
----------------------------------------
संदीप कुमार मेहरोत्रा
जन्म तिथि-22 अप्रैल 1987
माता- श्री मती पुष्पा मेहरोत्रा
पिता- श्री जगदीश प्रसाद मेहरोत्रा
पत्नी- श्रीमती प्रियंका मेहरोत्रा
शिक्षा- एम0 ए0(हिन्दी) (शिक्षा शास्त्र) बी0एड्0
सम्प्रति- शिक्षक (बेसिक शिक्षा परिषद उ0 प्र0)
प्रकाशित कृति- खत्री हितैषी, कनिका में प्रकाशित रसातल की ओर अग्रसर राष्ट्र भाषा हिन्दी (लेख)
शोध कार्य- परिषदीय विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में नवीनता हेतु क्रियात्मक शोध, शैक्षिक उन्नयन हेतु लघु शोध
सम्मान पत्र- शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु राष्ट्रीय प्रमाण पत्र, साहित्य सितारे सम्मान, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, समीक्षाधीश सम्मान,
विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान पत्र
पता-
बाबू सुंदर सिंह ग्रीन सिटी
निकट- गोलवा घाट (रायल इनफील्ड शोरूम के पीछे)
लखनऊ रोड, बहराइच
उत्तर प्रदेश
पिन- 271801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें