मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

Live -1 रिखब चन्द राँका कल्पेश जी जयपुर , राजस्थान

 Live -1  



आपका लघ्वात्मक जीवन परिचय -------------------------------------- आपका पूरा नाम 'रिखब चन्द राँका' तथा उपनाम : कल्पेश' आपका जन्म स्थान : अजमेर, राजस्थान है।

आपने शिक्षा : शास्त्री, शिक्षाशास्त्री, तथा एम. ए. संस्कृत भाषा से पूर्ण किया है। हिंदी साहित्य में गहरी पेठ रखने वाले मृदुभाषी 'कल्पेश' जी का हिंदी लेखन व साहित्य सेवा पिछले 24 वर्षो से अनवरत जारी है। कविता, गीत, भजन लिखना आपकी रूचि है। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2019 में 100 सम्मान प्राप्त करने का एक अद्भुत रिकॉर्ड है। आपकी कविताएँ भारत में ही नही अपितु विदेशों की अनेक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। 'अजमेर शहर है मेरा' गीत पर लंदन यूनाइटेड किंगडम द्वारा सम्मानित किया गया है। राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकों में आपके नाम से प्रश्न बनकर आया। आपके द्वारा पाँच एकल पुस्तकें प्रकाशित की जा चुकी हैं व सात साझा संकलनों में आपके रचनाएँ प्रकाशित की चुकी हैं । आपके द्वारा रचित चार पुस्तकें भारत के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता में पठनार्थ उपलब्ध है।

#aksharvanikavyamanjari #rikhabchandrankakalpesh |Rikhab Chand ranka Kalpesh| live-1 ---- आप हमारे साथ यहाँ जुड़ सकते हैं https://www.facebook.com/groups/kavymanjari https://www.facebook.com/aksharvanikavyamanjari

https://www.facebook.com/groups/aksharvanisanskritnewspaper https://www.facebook.com/aksharvanisanskritnewspaper


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें