तेरी पायल की झंकार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
तू घर आंगन की इज़्ज़त थी, पहले इस घर की ज़ीनत थी
तुझसे दुनिया आबाद हुई, तू ही पहले बर्बाद हुई
बिकती है खुले बाज़ार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
कहीं माँ है, कहीं बीवी बनकर, बेटी है, बहन है तू घर-घर
कदमों में तेरे जन्नत आई, फिर भी न तुझे ग़ैरत आई
ये रूप तेरा श्रृंगार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
कुछ अपने जवानों की ग़फलत, कर बैठे जवानी में उल्फ़त
खुशियों का महल आबाद किया, लेकिन ख़ुद को बर्बाद किया
और कितने मिले बीमार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
अच्छे-अच्छे गिर जाते हैं, बस एक तेरी अंगड़ाई में
एक लम्हे में डस लेती है, नागन बनकर फुरवाई में
तेरा कौन बनेगा यार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
तू घर में दुल्हन बनकर आई, पहले तो बहुत कुछ शरमाई
अब घूम रही है सड़कों पर, कोई संग चले पिक्चर पिक्चर
तेरा हर दिन है इतवार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
नैना की चला कर मधुशाला, राहियों को भी पागल कर डाला
तस्बीह भी गिरी मुल्ला की, मेरे पंडित की, मेरे चुटी माला
तेरे इश्क़ का ये व्यापार अरे रे बाबा ना बाबा
तुझे कौन करेगा प्यार अरे रे बाबा ना बाबा
— रही बस्तावी
0 टिप्पणियाँ