साहित्य-साधना के मार्ग पर गतिशील अक्षरवाणी काव्य मंजरी के समस्त सुधी साहित्य-प्रेमियों, कवियों एवं रचनाकारों को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आगामी होली पर्व के शुभ अवसर पर एक विशेष काव्य-संध्या के आयोजन का संकल्प लिया गया है।
इस शुभ आयोजन में सहभागी बनने के इच्छुक समस्त साहित्य-सेवियों से सादर निवेदन है कि अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कृपया दिनांक 11 मार्च तक अपना नाम प्रेषित करने का कष्ट करें। यह आयोजन 12 मार्च सायं अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संपन्न होगा।
साथ ही यह भी अवगत कराना है कि अक्षरवाणी काव्य मंजरी नव सृजन, नव विचार एवं नवीन लक्ष्यों के साथ आगामी जून माह से पुनः नियमित रूप से (दैनिक या साप्ताहिक) साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का शुभारंभ करेगी।
अतः सभी साहित्य-प्रेमियों, रचनाकारों एवं कला-साधकों से सादर निवेदन है कि अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाएं तथा आगामी साहित्यिक यात्रा में भी हमारा साथ दें।
आपके स्नेह, सहयोग एवं सहभागिता की प्रतीक्षा में।
सादर,
अक्षरवाणी काव्य मंजरी परिवार
0 टिप्पणियाँ