शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

Live - 84 जितेंद्र शर्मा जीत

जितेंद्र शर्मा जीत








जीवन परिचय -

मैं जितेंद्र शर्मा, नोहर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान का मूल निवासी हूँ।

वर्तमान में आईटी कंपनी जेनपैक्ट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर गुरुग्राम में कार्यरत हूँ। इस क्षेत्र में नौ वर्ष से अधिक का अनुभव है।

मैं इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन अभियांत्रिकी में स्नातक हूँ।

हिंदी भाषा में लेखन पढ़न में रुचि रही है। यदा कदा काव्य गोष्ठियों में कविता पाठ करने का अनुभव है।

समसामयिक विषयों पर कविताएँ लिखने में रुचि रही है। कुछ कविताओं का प्रकाशन स्थानीय समाचार पत्रों में भी हुआ है।

सप्ताह के पाँच दिन कार्यक्षेत्र में व्यतीत होते हैं और शनिवार एवं रविवार रुचि का कार्य करने में, लेखन और स्वाध्याय में व्यतीत होते हैं।

परिवार में पिताजी, माताजी, दो छोटे भाई एवं पत्नी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें